हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीसीजी का टीका देने के लिए सिरिंज नहीं है. जिसके कारण बीसीजी का वैक्सीन लेने के लिए जो बच्चे और महिलाएं पहुंच रही हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि पिछले कई दिनों से बीसीजी का टीका लेने वाले बच्चों को लौटना पड़ा. यह वही मेडिकल कॉलेज अस्पताल है जहां करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है. लेकिन सिरिंज लेने के लिए उनके पास पैसा नहीं है.
सदर अस्पताल के सुपरिटेंडेंट सरजू प्रसाद सिंह बताया कि विभाग से ही यह सिरिंज भेजा जाता है. जो पिछले कई दिनों से उपलब्ध नहीं कराया गया है. मुख्यालय ने यही आदेश निर्गत किया है कि स्थानीय स्तर पर कुछ खरीद लिया जाए. ऐसे में हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग ने 30 हजार सिरिंज लेने का फैसला किया है, लेकिन वह भी अब तक नहीं पहुंचा है.
बताया जा रहा कि पिछले 5 से 7 दिनों से यह स्थिति बनी हुई है. सिरिंज का उपयोग बच्चों को बीसीजी का टीका देने के लिए किया जाता है. एक बार उपयोग में आने के बाद दोबारा उसका उपयोग नहीं किया जाता है. उनका यह भी कहना है कि जो 30 हजार आर्डर दिया गया है वह भी तुरंत खत्म हो जाएगा. ऐसे में विभाग पर ही आंखें टिकी हुई है कि वह 0.1 एमएम का सिरिंज सप्लाई करे.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है. सांसद विधायक से लेकर जिला प्रशासन इस बात को लेकर आश्वस्त कर रही है कि स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं डीएमएफटी फंड से स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली भी हो रही है, लेकिन यह गंभीर बात है कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों को बीसीजी का टीका देने के लिए सिरिंज ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें: छोटी-मोटी बीमारी में नहीं लगानी होगी दौड़, आपकी कम्युनिटी में ही बन रहा हेल्थ सेंटर
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले से सनसनीखेज खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों…
Massive Fire in Bike Stand : बिजली के तार से गिरी चिंगारी और लग गई…
धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है, जहां…
Weather Update Today : बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न चक्रवाती तूफान 'फेंगल' शनिवार दोपहर तक…
मेष :- कोई मानहानि हो सकता है. विवाद से बचें. भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य…
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
This website uses cookies.