नई दिल्ली : ‘कैप्टन कूल’ एसएस धोनी के फैंस के लिए बड़ी खबर है. दरअसल BCCI ने एमएस धोनी की सम्मान में 7 नंबर की जर्सी को ही रिटायर कर दिया है. यह भारतीय क्रिकेट में रिटायर होने वाली दूसरी जर्सी नंबर है, क्योंकि इससे पहले बीसीसीआई ने महान सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी के बारे में भी यही फैसला किया था और उसे रिटायर कर दिया था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि नंबर 7 और 10 की जर्सी अब उपलब्ध नहीं हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने यह कदम धोनी के महान कार्यों को देखकर लिया है. भारत ने इस अनुभवी खिलाड़ी और शानदार कप्तान के मार्गदर्शन में तीन आईसीसी खिताब जीते थे. जब तक धोनी खेलते थे, तब तीन ही आईसीसी टूर्नामेंट हुआ करते थे और धोनी तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान थे

सूचना के अनुसार ‘मौजूदा और आगामी क्रिकेटरों को इस कदम के बारे में बता दिया गया है. वे एमएस धोनी की नंबर सात की जर्सी नहीं चुन पाएंगे. बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान को ध्यान में रखते हुए उनकी जर्सी नंबर को रिटायर कर दिया है. नंबर 10 पहले से ही अनुपलब्ध है. अधिकारी ने कहा- नियमित भारतीय खिलाड़ियों के लिए लगभग 60 नंबर निर्धारित किए गए हैं. यहां तक कि अगर कोई खिलाड़ी एक साल के लिए टीम से बाहर हो जाता है, तो उसका नंबर किसी और को नहीं दिया जाता है. डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के पास चुनने के लिए 30 नंबर हैं.

इसे भी पढ़ें: ओंकारेश्वर से लेकर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से करें नए साल की शुरुआत, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें किराया

Share.
Exit mobile version