Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-2025 सत्र के लिए अपने केंद्रीय अनुबंध की सूची का एलान कर दिया है. इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को इस सूची में जगह दी गई है. चार खिलाड़ियों को Grade-A+, छह को Grade-A, पांच को Grade-B और 19 खिलाड़ियों को Grade-C में शामिल किया गया है.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
BCCI announces annual player retainership 2024-25 – Team India (Senior Men)#TeamIndia
Details 🔽https://t.co/lMjl2Ici3P pic.twitter.com/CsJHaLSeho
— BCCI (@BCCI) April 21, 2025
अनुबंध का मानदंड
BCCI की केंद्रीय अनुबंध सूची में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जिन्होंने पिछले एक साल में कम से कम तीन टेस्ट, आठ वनडे या 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हों. यह अनुबंध 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए प्रभावी रहेगा.
Grade-A+ में वहीं दिग्गज बरकरार
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक बार फिर से Grade-A+ में बरकरार रखा गया है. इन खिलाड़ियों को सालाना ₹7 करोड़ की सैलरी मिलेगी. खास बात ये है कि भले ही रोहित, विराट और जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन BCCI के प्लान में अब भी अहम हिस्सा बने हुए हैं.
ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन
दुर्घटना से उबरकर वापसी कर चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को Grade-B से प्रमोट कर Grade-A में शामिल किया गया है. अब उन्हें ₹5 करोड़ सालाना मिलेंगे. यह उनकी निरंतरता और फिटनेस में सुधार का इनाम माना जा रहा है.
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी
पिछले साल घरेलू क्रिकेट में भाग न लेने की वजह से अनुबंध सूची से बाहर किए गए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की इस साल वापसी हुई है. ईशान को Grade-C और श्रेयस को Grade-B में रखा गया है.
नए चेहरों की एंट्री
इन चार खिलाड़ियों (नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती) को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में जगह मिली है. सभी को Grade-C में रखा गया है. वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 18 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिससे वे Grade-C के लिए क्वालिफाई कर पाए.
कौन हुआ बाहर?
दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, केएस भरत और जितेश शर्मा को भी सूची से बाहर कर दिया गया है.
Also Read : GT vs KKR : गुजरात और कोलकाता के बीच आज होगा बड़ा मुकाबला, जानें ईडन गार्डन्स की पिच और मौसम का हाल