रांचीः राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, धनबाद के कुलपति प्रो सुखदेव भोई को कुलपति के पद से पदमुक्त करने का आदेश दिया है.
राज्य के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार क्षम्य नहीं है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि प्रो सुखदेव भोई के विरुद्ध विभिन्न स्तरों से कई गंभीर शिकायतें कुलाधिपति कार्यालय को प्राप्त हुई थीं. जिस पर राजभवन द्वारा जांच का आदेश दिया गया. उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आरोपों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई.
जांच में मिलीं शिकायत को सही पाया गया
राज्यपाल के निर्देश के आलोक में टीम द्वारा गहन जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित किया. जिसमें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितता बरतने की कई गंभीर शिकायतों की पुष्टि की गई. समीक्षा के बाद कुलपति का आचरण व कृत्य विश्वविद्यालय के हित में नहीं पाया गया. जांच के आधार पर राज्यपाल ने प्रो सुखदेव भोई को कुलपति पद से पदमुक्त करने का आदेश दिया.