गुमला : नेतरहाट इलाके में एक बॉक्साइट लदे ट्रक के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. बारिश के कारण ट्रक में फंसे शवों को निकालने में काफी देर लगी. ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू कर सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि बॉक्साइट लदे एक ट्रक में सवार होकर 6 लोग घाघरा आ रहे थे. तभी जेहन डेरा के समीप अनियंत्रित ट्रक 500 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. बारिश होने की वजह से महिला और एक बच्चे के शव को काफ़ी देर तक निकाला नहीं जा सका था.
घुमावदार घाटी में अक्सर होता है हादसा
गौरतलब है कि नेतरहाट इलाके में बॉक्साइट लदे ट्रक अक्सर दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं. इसका कारण घाटी में घुमावदार रास्ते के बीच ट्रकों का अधिक रफ्तार होना है, जिसमें बेगुनाह लोगों की जान चली जाती है, जो अक्सर यात्री वाहनों के नहीं मिलने पर इन ट्रकों में सवारी करते हैं.