धनबाद। जिले में एक बार फिर कोयला वर्चस्व की जंग हुई। कोयला उठाव के लिए बुधवार को आमने-सामने हुए दो गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। साथ ही पथराव भी किया गया है, जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे है। सीआईएसएफ सहित अलग-अलग पांच थानों की पुलिस मौके पर स्थिति संभाल रही। घटना धनसार थाना क्षेत्र के बस्ताकोला कोलियरी स्थिति चांदमारी कोल डंप की है।

बताया जाता है कि चांदमारी कोल डंप पर आज से ट्रकों में कोयला लोडिंग का काम होना था। इसी कोल उठाव को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों गुट एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इसी दौरान एक गुट ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई। इसके बाद दोनों गुट एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे, जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही धनसार, झरिया, बैंक मोड़, बोर्रागढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने भी मौके पर मोर्चा संभाला। इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस को मौके से सात खोखा भी मिला है। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य बनी हुई है।

 

Share.
Exit mobile version