Jojarlive Team
गुमला। बसिया के अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अजगर सांप कुंडली मारकर बैठ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत देवेन्द्र पांडे की नजर अचानक कार्यालय कक्ष के गेट के समीप कुंडली मार कर बैठे अजगर पर पड़ी। तभी उन्होंने अन्य कर्मियों को इसकी जानकारी दी।बिल्डिंग के तीसरे तल्ले स्थित कार्यालय कक्ष में साँप को देख कर कुछ देर के लिए कार्यालय में अफरा तफरी मंच गई।जिसके बाद कार्यालय कर्मी व उपस्थित ग्रामीणों की मदत से साँप को कार्यालय से निकाल कर बगल में स्थित कोयल नदी के समीप ले जा कर छोड़ दिया गया।ज्ञातव्य है कि अनुमंडल कार्यालय परिसर के पार्श्व में स्थित पहाड़ी में अजगर सांपों की देशी प्रजाति का निवास लंबे समय से है और प्रति वर्ष आस पास के आवासीय क्षेत्रों में अजगर सांपों के दर्शन हो जाते हैं।संदर्भवश आजतक इन अजगरों के द्वारा मनुष्यों को हानि पहुंचाने का एक भी दृष्टांत सामने नहीं आया है।