दुमका: झारखंड में हेमंत सरकार को एक बार फिर अस्थिर करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को टारगेट किया जा रहा है। इस संबंध में झामुमो के घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने रांची के धुर्वा थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। सरकार को गिराने की बात पर दुमका के विधायक और सूबे के सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने बयान दिया है। दुमका में पत्रकारों से बात करते हुए बसंत ने कहा कि कुछ लोग ऐसी कोशिश करते हैं।
करने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है। ज्ञात हो कि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल पर पैसे का प्रलोभन देकर हेमंत सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया है। रामदास ने अपनी शिकायत में कहा है कि केजरीवाल और अशोक हमारे आवास पर आए। दोनों ने झामुमो के अन्य विधायकों का नाम लेकर उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए प्रलोभन दिया और कहा कि वे नई पार्टी बनाकर भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे। रामदास का यह भी आरोप है कि इस घटना से पूर्व भी रवि केजरीवाल ने दो-तीन बार उन्हें मोबाइल पर भी संपर्क किया था।