जामताड़ा : रविवार को नगर भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि आज जो चुनाव हो रहा है यह चुनाव प्रजातंत्र को राजतंत्र होने से बचाने के लिए और अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2019 में दुमका लोकसभा का सीट किसी गलत हाथ में चला गया था जो इस बार नहीं होने देंगे. इस लोकसभा के निवर्तमान सांसद इस राज्य में आदिवासियों के हित में, आम नागरिकों के हित में, किसी काम का साबित नहीं हुआ. स्थानीय नीति, नियोजन नीति सभी जगह हमें सांसद के समर्थन से महरूम रहना पड़ा. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपने खून पसीने से सींचकर इस लोकसभा सीट को और यहां के नागरिकों को अपने परिवार की तरह रखा. आज फिर समय आ गया है कि हम परिवार के लोग एक साथ मिलकर अपने सीट पर अपना अधिकार बनाएं और इस मजबूत लोकतंत्र को बचाने का काम करें. सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को उन्होंने बूथ स्तर पर बेहतर तरीके से काम करने के लिए कहा. साथ ही कहा कि मेरी नजर में बूथ कमेटी असल में विकास कमेटी है. बूथ के कार्यकर्ता हमारे नेत्र हैं. उन्हीं के आंखों से हम अपने राज्य और समाज की स्थिति को जानते और समझते हैं. इस मौके पर उपस्थित सुबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कार्यकर्ताओं को आपसी समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हमारी जीत ही हमारा भविष्य सुनिश्चित करेगी. इसलिए हर हाल में हमें संथाल परगना के सभी सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलानी है.

इस सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व गोड्डा सांसद फुरकान अंसारी ने कहा की झारखंड की कला संस्कृति, यहां की अस्मिता, आदिवासियों अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मद्देनजर सोच समझ कर वोट करने की आवश्यकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा भाग दौड़ करने की बजाय अपने बूथ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. इस सम्मेलन में शामिल हुए जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने दावा किया कि जामताड़ा विधानसभा ही नहीं बल्कि जामताड़ा के तीनों विधानसभा में हमारे गठबंधन प्रत्याशी को भारी बहुमत मिलने जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम हर बूथ पर सबसे ज्यादा वोट दिलाने का काम करेंगे. डॉक्टर अंसारी ने कहा कि दुमका के साथ-साथ हम संथाल परगना के सभी लोकसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी को विजय दिलाने का काम कर रहे हैं. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में गठबंधन दल के प्रत्याशी नलिन सोरेन, पार्टी नेता अशोक मंडल, रविंद्र नाथ दुबे, देवाशीष मिश्रा, प्रदीप मंडल, डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जमीरुद्दीन अंसारी, चंचल राय, अनीता टुडू, बंटू आइजक सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version