गोला: बरलंगा थाना क्षेत्र के ओराडीह के समीप मंगलवार को अगले सुबह गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने के खिलाफ थाना प्रभारी अंनत कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध देशी शराब की दर्जनों भट्टियों को तोड़ते हुए लगभग दो क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया एवं शराब बनाने के उपकरणों को भी जब्त कर थाने ले आई। शराब कारोबारी पुलिस के आने से पूर्व शराब बना रहे थे। पुलिस को आता देख शराब कारोबारी भागने मे सफल रहे। अभियान में थाना प्रभारी अनन्त कुमार सिंह और रामबाबू ठाकुर और सैप जवान शामिल थे। बताते चलें कि पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने से इससे जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ हैं।