Joharlive Team
बरकट्ठा : बरकट्ठा मुख्यालय पंचायत भवन में महात्मा गाँधी जी का 150वीं जयंती पर जानकी प्रसाद यादव अध्यक्ष झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड सह विधायक बरकट्ठा एवं हजारीबाग जिला परिषद उपाध्यक्ष चन्दन देवी,महात्मा गाँधी जी के प्रतिमा पर फूल अर्पित कर शत- शत नमन किए। साथ ही साथ पूरे बरकट्ठा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों के नेतृत में 79 कमलदुत को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया । सभी कमल दूत को यह बताया गया की अपने साईकिल पर सवार होकर दो पंचायत के कमल दूत एक साथ होकर प्रतिदिन अपना पंचायत के सभी गांवों में 2 से 3 घण्टा तक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विकास कर्यों को जन-जन तक पहुँचाना है। मोके पर उपस्थित बरकट्ठा विधानसभा के संयोजक सुरेश प्रसाद यादव 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी , सभी सदस्यता प्रभारी बिंदेश्वरी बिहारी,सभी मंडल के अध्यक्ष जयनंदन मेहता,बीरेंद्र यादव,रीतलाल प्रसाद, विवेक साव, राजेंद्र साव, रघुवीर महतो प्रमुख केदार यादव, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक , मनोहर चौधरी,अशोक कपरदार , बंशीधर जी , मनोहर राम, सुखदेव यादव , एवं काफी संख्या में कमलदुत उपस्थित थे।