रांची: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज रांची पहुंच रही है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा जुनून देखने को मिल रहा है.राहुल गांधी की यात्रा रामगढ़ से निकल कर रांची पहुंचने वाली है. यात्रा बूटी मोर से शुरू होगी. इसको लेकर बरियातु कांग्रेस कार्यालय में सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी उत्सुकता से उनका इंतजार कर रहें हैं. इस दौरान कांग्रेस बरियातू के अध्यक्ष मो. कलीमुद्दीन उर्फ मदन ने कहा कि राहुल गांधी का जो यह यात्रा है वह सरहनीय है. भाजपा न्याय का बात नहीं करती है, रोजी रोटी रोजगार का बात नहीं करती है. सिर्फ हिंदू- मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद का बात कर के अपना वोट बैंक बढ़ाने का काम करती है और कुर्सी में बैठना चाहती है.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे झारखंड के सीधे साधी जनता, आदिवासियों और गरीब को ठगने का काम कर रही है. भाजपा ने षड्यंत्र रच कर हमारे आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन अच्छा काम कर रहे पर उनको झूठे इल्जाम लगा कर केंद्रीय एजेंसियों की मदद से फंसा दिया गया. उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के साथ हैं. वह आगे बढ़ते रहें और हम सब मिलकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाएंगे.
इस दौरान मो शकील, जावेद खान, तौहीद खान, मुशा खान, सय्यद सिंदबाद, आतिफ खान, कमर अली, साहिल खान, आसिफ खान, सिस्टर असरिता, सिस्टर पुष्पा, सिस्टर पुष्पासी, ताबिश फैजी, शाहिद कमाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हैं.