देवघर : असामाजिक तत्वों ने देवघर में त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. ठाढ़ीदुलमपुर स्थित निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय के पास प्रतिबंधित सामान फेंका गया है. इस मामले की जानकारी पाकर कुंडा पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है और माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों की तलाश में जुट गई है. वहीं, मामले में प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस ने केस भी दर्ज किया है.

विधायक ने सख्त कार्रवाई की मांग की

इधर, भाजपा के देवघर विधायक नारायण दास पार्टी नेताओं के साथ मंगलवार दोपहर में कुंडा थाना पहुंचे और शांति भंग करने वाले तत्वों पर यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने बताया कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. अभी त्योहार का माहौल चल रहा है. ऐसे में असामाजिक तत्वों की ओर से इस तरह की ओछी हरकत भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर यथाशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो त्योहार के बाद भाजपा जोरदार आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी चुनाव का माहौल चल रहा है. भाजपा की सरकार बननी तय है. ऐसे में इस तरह की हरकत से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

Also Read: भाकपा माओवादी का झारखंड-बिहार बंद 15 अक्टूबर को

Share.
Exit mobile version