Joharlive Team
दुमका। जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर प्रतिबंधित सिगरेट और खैनी के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस निरीक्षक सह दुमका के नगर थाना प्रभारी संजय मालवीय ने आज यहां बताया कि कोराना वायरस संक्रमण बचाव के मद्देनजर देशभर में सिगरेट, पान मसाला, खैनी की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इस बीच नगर थाना क्षेत्र के सरायरोड मुहल्ले में अवस्थित एक पान मसाला के व्यापारी के गोदाम में कार से सिगरेट, खैनी, पान मसाला और गुटखा जैसी प्रतिबंधित सामग्री उतारने और उंची कीमत पर बेचने की सूचना पर सहायक अवर पुलिस निरीक्षक लखवीर सिंह चहल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर गोदाम में छापामारी की। इस दौरान कार पर लदी लगभग एक लाख 45 हजार रुपये मूल्य की 2400 पैकेट सिगरेट और 12 हजार रुपये मूल्य की चार हजार पाकेट खैनी सहित लगभग एक लाख साठ हजार रुपये मूल्य का प्रतिबंधित सामग्री बरामद किया गया।
श्री मालवीय ने बताया कि इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत पान मसाला के मुख्य व्यावसायी राजू मोदी के खिलाफ कांड संख्या-114/2020 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे बाद में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत पर छोड़ दिया गया।