सरायकेला: चौका थाना क्षेत्र के दुलमी घाटी में बुधवार की सुबह दो घायलों के लिए स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता बड़े मददगार साबित हुए. अपने गृह जिले से झारखंड विधानसभा के सत्र में भाग लेने जा रहे मंत्री ने घायलों को देखकर न केवल पूरे मामले की जानकारी ली बल्कि गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भी भेजा. पल्सर मोटरसाइकिल और ट्रेलर के बीच भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. भिड़ंत के बाद लहूलुहान हालत में तीनों युवक सड़क पर पड़े थे. तभी जमशेदपुर से रांची जा रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला वहां पहुंचा. सड़क पर पड़े घायलों को देखकर मंत्री गाड़ी से उतरे और तीनों युवकों की स्थिति को देखा. इसके बाद उन्होंने 108 नंबर पर फोन कर तत्काल एंबुलेंस बुलाई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसके बाद मंत्री ने स्थानीय थाना के गश्ती दल को इस संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि युवकों का नाम और एड्रेस पता कर उनके घर वालों को तत्काल सूचित किया जाये. युवकों को अस्पताल भिजवाने के बाद मंत्री रांची रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय थाना के गश्ती दल को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि घायल लोगों का नाम और एड्रेस पता कर उनके परिवार वालों को सूचित किया जाए.
घायलों के नाम और पते के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी थी. हालांकि एक घायल का नाम रथू लोहार बताया गया है, जो बड़ा लपांग का रहनेवाला है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि वे विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए बुधवार की सुबह जमशेदपुर से रांची जा रहे थे. तभी उन्होंने दुलमी घाटी में गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ तीन लोगों को सड़क पर पड़ा देखा. उनकी ट्रेलर से टक्कर हो गई थी. मंत्री ने बताया कि उन्होंने तत्काल घायल युवकों को अस्पताल भिजवाया. साथ ही सरायकेला के सिविल सर्जन और अन्य पदाधिकारियों को इस घटना की सूचना देते हुए तीनों घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश भी दिया. मंत्री ने तीनों युवकों की कुशलता की कामना की है. रांची जाने के बाद भी मंत्री इन युवकों की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और डॉक्टरों से घायलों के बारे में जानकारी देते रहने को कहा है.