रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को अपील की है कि कोरोना के नए वेरिएंट के देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे वेव को हमलोग देख चुक हैं. दूसरे वेव में डेल्टा समेत चार वेरिएंट ने तबाही मचाई थी. इस बार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देश में आने से रोकना होगा.
बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील
बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिन देशों में नए वेरिएंट पाए गए हैं उन देशों से उड़ान पर रोक लगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से निपटने के लिए अभी से ही रणनीति बनानी चाहिए. पूरे देश को इसके लिए तैयरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार पहले ही चौकस होना चाहिए.
बन्ना गुप्ता का पीएम पर निशाना
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ऐसा है जहां राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन पीएम मोदी ने खुद इसे राजनीति का अखाड़ा बना दिया. जब देश में लोग मर रहे थे पीएम मोदी लोगों को कहते हैं कि आपदा को अवसर में बदलें और अवसर को उत्सव में. जिनके घर में लोग कोरोना से मर गए हैं. उनके घर के लोग कैसे उत्सव मना सकते हैं.
झारखंड में लगभग 99 प्रतिशत रिकवरी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की झारखंड में कोराना से लगभग 99 प्रतिशत निजात पा लिया गया है. रिकवरी रेट भी ठीक है.