चाईबासा: मझगांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि उन्हें जीत मिलती है, तो वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे. उन्होंने आदिवासी और दलित बच्चों के लिए एकलव्य विद्यालयों का निर्माण और अधूरे विद्यालयों का कार्य पूरा करने का वादा किया.

गागराई ने मझगांव में रेफरल अस्पताल के निर्माण में हुई देरी पर भी चिंता जताई और कहा कि खराब सड़कों और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डीएमएफटी फंड का सही उपयोग किया जाएगा. उन्होंने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में केवल वोट मांगने का काम हुआ है और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया.

 

Share.
Exit mobile version