Ranchi : रांची-आज 22 मार्च यानी शनिवार से बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे. 22 मार्च को बैंकों में तीसरे शनिवार का अवकाश रहेगा. 23 मार्च को रविवार की सार्वजनिक छुट्टी है. 24 और 25 मार्च को बैंकों में हड़ताल रहेगी. इस तरह लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. झारखंड में कार्यरत 12 सरकारी बैंकों के साथ-साथ ग्रामीण बैंक के सभी अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल रहेंगे.
राज्य के इन शाखाओं में लटके रहेंगे ताले
झारखंड में कार्यरत बैंकों की 3319 शाखाओं में चार दिनों तक ताले लटके रहेंगे. बैंकों में 31 मार्च को ईद और एक अप्रैल को सरहुल की छुट्टी रहेगी.
इसका हो रहा विरोध
कर्मचारी पांच दिवसीय कार्यनीति लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. रांची में एआईबीओसी की ओर से पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी गयी थी. इसके जरिए हड़ताल को सफल बनाने की अपील आम जनता से की गयी थी.
बैंक हड़ताल की वजह :
एआइबीओसी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी प्रकाश उरांव और कन्वेनर एमएल सिंह ने पत्रकारों को बताया था कि यह हड़ताल बैंकिंग क्षेत्र में सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, आउटसोर्सिंग पर रोक, अस्थायी कर्मियों को नियमित करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर की जा रही है. बैंक हड़ताल के दौरान ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन खुला रहेगा. हड़ताल के दौरान एटीएम खुले रहेंगे.
Also Read : रांची बंद : आदिवासी संगठन ने लोवाडीह चौक किया जाम, आवागमन को रोका
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 22 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : इस दिन होगी गणगौर पूजा, अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत
Also Read : क्या आलिया भट्ट फिर से बनने वाली है माँ? रणबीर ने दिया हिंट…
Also Read : फ्री में देखें IPL का मैच, एयरटेल के इस फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान से…
Also Read : आर्मी जवान ने प्रेम प्रसंग में चलाई गोलियां, गिरफ्तार
Also Read : प्याज लदे पिकअप वैन से मिले बियर भरे कैन, जा रहा था बिहार