Johar Live Desk : मई 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस महीने देशभर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें साप्ताहिक अवकाश (रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार) के अलावा त्योहार, जयंती और राज्यवार घोषित छुट्टियां भी शामिल हैं. हर राज्य में छुट्टियों की सूची अलग-अलग हो सकती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने राज्य की छुट्टियों की जानकारी लेकर ही बैंक जाएं ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
जानें मई 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक :
- 1 मई (गुरुवार) : मजदूर दिवस व महाराष्ट्र दिवस – महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में बैंक बंद
- 4 मई (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश
- 8 मई (गुरुवार) : रविंद्रनाथ टैगोर जयंती – दिल्ली, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा आदि में बैंक बंद
- 10 मई (शनिवार) : दूसरा शनिवार – सभी बैंकों में अवकाश
- 11 मई (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश
- 12 मई (सोमवार) : बुद्ध पूर्णिमा – उत्तराखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बैंक बंद
- 16 मई (शुक्रवार) : सिक्किम राज्य दिवस – सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद
- 18 मई (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश
- 24 मई (शनिवार) : चौथा शनिवार – सभी बैंकों में अवकाश
- 25 मई (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश
- 26 मई (सोमवार) : काजी नजरुल इस्लाम जयंती – त्रिपुरा में बैंक बंद
- 29 मई (गुरुवार) : महाराणा प्रताप जयंती – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद
- 30 मई (शुक्रवार) : गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस – पंजाब व कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद
क्या करें?
अगर आप बैंक से जुड़े कोई काम करने जा रहे हैं, तो छुट्टियों की सूची देखकर ही योजना बनाएं. खासकर जिन लोगों को बैंक ड्राफ्ट, चेक क्लीयरेंस या अन्य जरूरी बैंकिंग सेवाएं चाहिए, उन्हें समय पर काम निपटाने की सलाह दी जाती है.
Also Read : बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं विशेष परीक्षा के Admit Card, EXAM 14-15 मई को
Also Read : झारखंड में आज से झमाझम बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
Also Read : KKR vs DC : दिल्ली की पिच पर किस टीम को मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट