JoharLive Team
रांची। वेतन में बढ़ोतरी के साथ पांच दिन के कामकाजी सप्ताह की मांग को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी अगले महीने भी तीन दिन हड़ताल करेंगे। बैंक यूनियनों की हड़ताल उनकी योजना के अनुरूप होती है, तो कई बैंक लगातार छह दिनों तक बंद रहेंगे। बैंक यूनियन के महासचिव एम एल सिंह ने बुधवार को बताया कि बैंकों से जुड़ी यूनियनों के इस ऐलान पर अगर अमल होता है, तो पब्लिक सेक्टर बैंक लगातार 6 दिन बंद रहेंगे ।बैंक यूनियनों ने 11 मार्च से हड़ताल का आह्वान किया है। उसे एक दिन पहले 10 मार्च को होली के कारण देश के अधिकतर हिस्से में बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल 13 मार्च तक चलेगी। 14 मार्च को दूसरे शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे ।15 मार्च को रविवार है। इस कारण पब्लिक सेक्टर बैंकों में 10 से 15 मार्च तक कोई काम नहीं होगा।