बेगूसराय: बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सुबह एचडीएफसी बैंक में पांच हथियारबंद अपराधी घुस गए और बैंक के कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना कर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपए की लूट की और मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हैं और सीसीटीवी की जांच कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि पांच अपराधी बैंक में घुस आए. उनके पास हथियार था. बदमाशों ने गन पॉइंट पर कर्मचारियों और मौजूद ग्राहकों को पहले बंधक बनाया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं उन्होंने बैंक के कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. मौके पर पहुंचे बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस दिनदहाड़े लूट की घटना से पूरे बेगूसराय सहित बिहार में हड़कंप मच गया है. फिलहाल इस घटना के बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एसपी मनीष कुमार ने लगभग 20 लाख रुपए लूट की बात कही है. सही आंकड़ा के लिए जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: रांची पुलिस ने ईडी अफसरों को भेजा था नोटिस, हाईकोर्ट ने लगाई रोक