Joharlive Desk
भागलपुर। जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बैंक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अजन्य कुमार चौधरी (46) शनिवार की रात मोटसाइकिल से भागलपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में बगड़ी रेल ऊपरी पुल के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक बैंक प्रबंधक मूल रूप से मधेपुरा जिले के निवासी थे लेकिन उनका परिवार भागलपुर में रहता है। वह अपने परिवार वाले से मिलने के लिए हमेशा शनिवार की रात भागलपुर पहुंचते थे। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।