नई दिल्ली : अगले महीने यानी नवंबर में अलग-अगल राज्यों में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में त्योहारी व शादी के सीजन में छुट्टियों के कारण बैंक से संबंधित कार्य प्रभावित हो सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नवंबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इस महीने सभी रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

नवंबर महीने में कन्नड़ राज्योत्सव / कुट / करवा चौथ, वांगला महोत्सव, गोवर्धन पूजा / लक्ष्मी पूजा (दीपावली) / दिवाली, दिवाली (बाली प्रतिपदा) / दीपावली / विक्रम संवंत नववर्ष दिवस/लक्ष्मी पूजा, भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली) / निंगोल चक्कोबा / भ्रात्रीद्वितीया, छठ, सेंग कुत्सनेम / इगास-बगवाल, गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. हालांकि यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं बैंक की छुट्टियों से अप्रभावित रहेंगी. ऐसे में ग्राहक छुट्टियों के दौरान भी उनका पूरे समय उपयोग कर सकते हैं.

 नवंबर में राज्यवार बैंक अवकाश सूची

1 नवंबर (बुधवार)- कन्नड़ राज्योत्सव/करवा चौथ: कर्नाटक, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं.

10 नवंबर (शुक्रवार)- वांगला महोत्सव: मेघालय में बैंक बंद हैं.

13 नवंबर (सोमवार)- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/दिवाली: त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बैंक बंद हैं.

14 नवंबर (मंगलवार)- दिवाली (बाली प्रतिपदा)/दीपावली/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/लक्ष्मी पूजा- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सिक्किम.

15 नवंबर (बुधवार)- (भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/निंगोल चक्कोबा/भ्रात्री– सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बंगाल, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं.

20 नवंबर (सोमवार)- छठ (सुबह का अर्घ्य) – बिहार और राजस्थान में बैंक बंद

23 नवंबर (मंगलवार)- सेंग कुटस्नेम/इगास-बगवाल- उत्तराखंड और सिक्किम में बैंक बंद हैं.

27 नवंबर (सोमवार)- त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद- तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं.

30 नवंबर (गुरुवार)- कनकदास जयंती- कर्नाटक में बैंक बंद हैं.

ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी

बैंक ब्रांचों में बेशक अवकाश रहेगा, लेकिन ऑनलाइन के साथ-साथ एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी. आप आसानी से ऑनलाइन और एटीएम के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश रेल हादसे में राहत बचाव कार्य पूरा, शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक पर शुरू हो जाएगा संचालन

Share.
Exit mobile version