नई दिल्ली : जनवरी का महीना खत्म होने वाला है और फरवरी की शुरुआत में महज एक दिन बचा है. फरवरी, 2024 में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. इस महीने के 29 दिनों में से 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. शनिवार और रविवार के साप्‍ताहिक अवकाश के अलावा कई त्‍योहारों और कुछ महत्‍वपूर्ण दिनों के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यहां ध्यान रहे कि बैंकों में छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन हो सकती हैं. वहीं वसंत पंचमी और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर भी बैंक क्लोज रहेंगे. ऐसे में अगर आप भी अगले महीने बैंक ब्रांच में जाकर कोई महत्‍वपूर्ण काम निपटाने की सोच रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें.

फरवरी में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

चालू रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं

बैंकों में छुट्टी होने के कारण कई बार जरूरी काम अटक जाते हैं. लेकिन, अब बैंकों द्वारा अधिकतर सेवाओं को ऑनलाइन करने की वजह से ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं होती है. खास बात यह है कि छुट्टी वाले दिन बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं. इसलिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर सहित कई काम कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव बने झारखंड उच्च न्यायालय के स्थायी जज, अधिसूचना जारी

Share.
Exit mobile version