बोकारो: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठियों का सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि संथाल के रास्ते बांग्लादेशी घुसपैठियों का घुसपैठ जारी है, जो देश के लिए आने वाले समय में भयंकर खतरा साबित होंगे. बोकारो दौरे पर आए बाबूलाल मरांडी मरांडी ने कहा कि एनआरसी के जरिए ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए को वैधानिक रूप से भारतीय नागरिक का दर्जा देने की कुछ लोगों द्वारा साजिश की जा रही है, जिसकी जांच की जानी चाहिए ताकि यह साबित हो सके कि वह कौन जनप्रतिनिधि है जो ऐसे लोगों को भारतीय के तौर पर चिन्हित कर उन्हें भारत का प्रमाण पत्र सुलभ करवा रहा है.

बाबूलाल मरांडी के बोकारो पहुंचने पर साबता सुधार गांवता संस्था के सदस्यों ने स्वागत किया. बाबूलाल मरांडी ने संस्था के सदस्यों को यह सुझाव दिया कि संथाल आदिवासियों के तीर्थ स्थल लुगुबुरु घंटा बाड़ी में आने वाले देश-विदेश के आदिवासी समाज के लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो इसका ख्याल रखना चाहिए. इसके बाद बाबूलाल मरांडी संस्था के सदस्यों को उत्साहित कर यहां से प्रस्थान कर गए.

ये भी पढ़ें:आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार : 24 नवंबर को 13 पंचायतों में लगाया जायेगा शिविर

Share.
Exit mobile version