Joharlive Team
रांची। झारखंड की मुख्य खेती चावल है। यहां बहुतायत मात्रा में चावल की खेती होती है। झारखंड के चावल को बांग्लादेश तक पहुंचाने का जिम्मा रेलवे ने उठाया है , यानी अब झारखंड के चावल और अन्य खाद्य पदार्थ का स्वाद जल्दी ही बांग्लादेश के लोग अब ले सकेंगे।
झारखंड से पहली बार रांची रेल डिवीजन से खाद्य पदार्थ बांग्लादेश भेजा जाएगा। रांची रेलवे इसकी तैयारी में जुटी हुई है। रेलवे लगातार चावल व्यवसाई से इसको लेकर बातचीत कर रही है। जब झारखंड का चावल बांग्लादेश रवाना होगा तो एक रैक की बुकिंग 50 से 60 लाख रुपए में होगी।
दरअसल, झारखंड में इस बार मानसून की अच्छी बारिश हुई है। मानसून के लगभग समय पर दस्तक देने से झारखंड में कमोबेस समय पर बिचड़ा पड़ा और समय पर धान की बुआई हुई। बीच-बीच में लगातार होते बारिश, धान के खेत के लिए वरदान साबित हो रहा है।
वहीं, किसान की मानें तो इससे झारखंड को तो पहचान मिलेगी ही और किसानों को भी उचित कीमत मिलेगा। बांग्लादेश के लोग झारखंड के खाद्य पदार्थ का स्वाद लेगें तो यहां के किसान को उचित लाभ भी मिलेगा और समय पर भुगतान भी होगा।