ढाका : 19 सितंबर से टीम इंडिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में रहेगी. वहीं पाकिस्तान में लगी कमर की चोट के कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम भारत में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. पाकिस्तान में दोनों टेस्ट जीतने के बाद बांग्लादेशी टीम भारत से भी उलटफेर के इरादे से आ रही है. बांग्लादेश की टीम लगभग वही है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया है. बता दें कि बांग्लादेशी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारतीय टीम से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
इसे भी पढ़ें : मंत्री इरफान अंसारी को हाईकोर्ट से झटका, पॉक्सो एक्ट के मामले में चलेगा ट्रायल
इनकी टीम में हुई वापसी
बांग्लादेशी टीम में सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय ने पाकिस्तान सीरीज से बाहर रहने के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी की है. उन्हें कमर में चोट लगी थी, जिसके ठीक होने में करीब दो हफ्ते का समय लगा. बांग्लादेशी टीम में जाकिर अली अनिक को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज टेस्ट टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विजयी शतक लगाने के बाद लिटन दास के ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है, जाकिर अली अनिक को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें : रांची से चतरा जा रही चंचल बस हाइवा से टकराई, आधा दर्जन यात्री घायल
चेन्नई में पहला टेस्ट मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर को चेन्नई में पहला टेस्ट शुरू होगा, जबकि 27 सितंबर को कानपुर में दूसरा मैच शुरू होगा. ICC की टेस्ट रैंकिंग में भारत बांग्लादेश से सात स्थान आगे है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश से भिड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट खेलेगी और फिर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी
इसे भी पढ़ें :भागकर भारत आ रहे थे बांग्लादेश के पूर्व सांसद, बॉर्डर पर हुए गिरफ्तार
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
इसे भी पढ़ें : आरजी कर अस्पताल के विरोध मंच के पास लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप
बांग्लादेश की टेस्ट टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद.
इसे भी पढ़ें : रांची से चतरा जा रही चंचल बस हाइवा से टकराई, आधा दर्जन यात्री घायल