ढाका: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अब कई जजों को हटाए जाने की मांग हो रही है. छात्रों ने कई न्यायाधीशों के इस्तीफे की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया. खासतौर से चीफ जस्टिस को लेकर गुस्सा है इसलिए चीफ जस्टिस उबैदुल हसन ने अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है. सुप्रीम कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा का फैसला लिया है. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद छात्र संगठन और प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में सामने इकट्ठा होकर मुख्य न्यायाधीश उबैदुल हसन के इस्तीफे की मांग की थी. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को चीफ जस्टिस को दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था और ऐसा ना करने पर जजों के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद हसन ने पद छोड़ने का फैसला लिया है.
चीफ जस्टिस के घर पर घुस कर किया हंगामा
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद भी वहा का माहोल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शेख हसीना विरोधी सड़कों पर जश्न माना रहे है. और उसने जुड़ी हर चीज को नुकसान पहुचाने की कोशिश कर रहे. इस बीच भारत के पड़ोसी देश चीफ जस्टिस उबैदुल हसन के घर को भी निशाना बनाए जाने की खबर है.
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार दोपहर को ढाका के काकरैल इलाके में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने जस्टिस उबैदुल हसन के सरकारी आवास में लूटपाट और तोडफोड की.