कोडरमा: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को कोडरमा के विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद सिंह के लिए वोट मांगा. डोमचांच प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में मजदूरों के बीच ढिबरा बचाने के लिए भाजपा को हराने की अपील की. ढोढाकोला चौक पर ढिबरा मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि 20-25 साल से जिन्होंने इस क्षेत्र की जनता से वोट लिया, उस क्षेत्र के लोग ढिबरा चुनने-बेचने के वैध अधिकार से भी वंचित है. यह भाजपा के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कोडरमा में भाजपा से विधायक और सांसद है. केंद्र में मंत्री भी है, इसके बावजूद कोडरमा की जनता को बुनियादी सुविधा बिजली, पानी, सड़क और रोजगार नहीं मिली है.
विधानसभा से सड़क तक ढिबरा की लड़ाई
उन्होंने कहा कि ढिबरा मजदूरों ने ढिबरा को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है. लेकिन मजदूरों की लड़ाई को भाजपा की केंद्र सरकार ने लिथियम के नाम पर ढिबरा नीति पर रोक लगाकर नाइंसाफी की है. उन्होंने कहा कि मैंने ढिबरा की लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़क पर उतर कर लड़ी है. उन्होंने कहा कि ढिबरा मजदूरों समेत गरीब-गुरबों और दलित-आदिवासियों की आवाज विनोद सिंह ने उठाई है. ईमानदारी और सादगी के मिसाल विनोद सिंह कोडरमा ही नहीं झारखण्ड में संघर्ष के प्रतीक के रूप में जाने जाते है. बंधु तिर्की ने कहा कि गांव कस्बों में बदलाव का नारा बुलंद हो रहा है. उन्होंने कोडरमा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि विनोद सिंह भरपूर सहयोग करे और जीत सुनिश्चित कराए.
ये रहे मौजूद
राजकिशोर सिंह, संजय यादव, इस्लाम खान, कलीम अंसारी,बिनोद यादव, रवि कुमार, ढोढाकोला मुखिया सीता देवी, उप मुखिया रामु सिंह, जानपुर मुखिया मंसूर अंसारी, जानपुर पंसस मो अख्तर,बिनोद साव,पूर्व पंसस कलीम अंसारी,माइका गर्ल शमां परवीण, विकास सिंह, राजू अंसारी, संतोष सिंह, राजकिशोर सिंह, सोनिया देवी, फुलमतिया देवी, रथिया देवी, बुधनी देवी, कौशल्या देवी, अन्नपूर्णा देवी समेत ढिबरा मजदूर और ग्रामीण मौजूद थे.