पटना : बिहार में बालू खनन पर रोक 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा दी गई है. इस तरह राज्य में बालू खनन की शुरुआत अब 1 अक्टूबर से नहीं, बल्कि 15 अक्टूबर के बाद होगी. मॉनसून की सक्रियता को देखते हुए एनजीटी ने बिहार में बालू खनन 15 दिन टालने का निर्देश दिया है. पहले के आदेश के मुताबिक, एक अक्टूबर से बालू खनन शुरू होना था. इसके लिए घाटों के आवंटन का कार्य फाइनल स्टेज में था.
क्या है विभाग का दावा
बता दें कि मॉनसून को लेकर एक जुलाई से 30 सितंबर तक राज्य के नदी घाटों से बालू खनन पर रोक लगाई गई थी. इधर, विभाग का दावा है कि राज्य में बालू की कोई समस्या नहीं है. खपत के अनुसार, आगे चार महीनों तक बालू भंडार है. वर्तमान में करीब सवा करोड़ मीट्रिक टन बालू का स्टॉक है. पिछले महीने की खपत देखें तो औसतन 30 लाख मीट्रिक टन प्रति महीना रहा है.