रांची : JBKSS अध्यक्ष जयराम महतो को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने जयराम के खिलाफ किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई से रोक के आदेश को 10 जून तक बढ़ा दिया है. अब 10 जून को कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा. इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश दिया था. इस आदेश को कोर्ट ने अब 10 जून तक विस्तार दिया है. वहीं जयराम के वकील ने कोर्ट में बहस करने के लिए समय मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने का है मामला
जयराम के खिलाफ रांची पुलिस ने नगड़ी थाना में 2022 में दर्ज कांड संख्या 48 में वारंट लिया है. उनके उपर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में 2 साल बाद गिरिडीह लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने के दौरान पुलिस जयराम को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन नामांकन दाखिल करने के बाद भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पहले जयराम महतो को सभा करने की अनुमति दी. सभा के बाद बिना गिरफ्तारी दिए जयराम महतो वहां से निकल गये थे.