नई दिल्ली : सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंकाओं के मद्देनजर सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उनके इस्तेमाल पर दिल्ली सरकार ने पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पटाखों के पूर्ण प्रतिबन्ध के बारे में सोमवार को बताया कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा रहता है. इस मौसम में पटाखों को जलाने से भी प्रदूषण बढ़ता है. ऐसी स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. किसी भी तरह के पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी या बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा. पटाखों को लेकर लोगों में किसी भी तरह का संशय न रहें, इसलिए यह प्रतिबन्ध हर तरह के पटाखों के लिए मान्य है. यह प्रतिबंध एक जनवरी 2025 तक दिल्ली में लागू रहेगा.