लोहरदगा। प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर को लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली मकांदु के क्रेशर में पोस्टरबाजी, बम विस्फोट कर व्यापारियों के बीच का दहशत फैलाने तथा व्यापारियों को फोन से धमकी देने के अलावा विकास साहू हत्याकांड में संलिप्त था।
इस संबंध में एसपी आर रामकुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी कुड़ थाना अन्तर्गत मकान्दू क्रेशरों में पोस्टरबाजी एवं सुतली बम विस्फोट कर दहशत फैलाने का काम करता था। इस संबंध में कुडू थाना में कांड दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद गठित एसआईटी टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में 19 फरवरी को संध्या समय वांछित अभियुक्त बालक राम उर्फ दिलिप राम एवं कृष्णा यादव उर्फ सुलतान जी के कालीपुर जंगल के आसपास के क्षेत्र में आने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद त्वरित छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में अभियुक्त बालक राम को पकड़ा गया।
अभियुक्त के पास बम बनाने का सामान एवं धमकी भरा पर्चा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 24 वर्षीय बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर कुडू थाना क्षेत्र के ग्राम हेंजला कालिपुर का निवासी हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी के पास से एक काला रंग का बैग , एक धारदार चाकू, फाईबर का मूठ लगा हुआ, एक डायरी, एक रेली बॉस का बेल लगा हुआ, कॉपर तार, एक फेविकॉल, एक स्टेपलर, बम बनाने के प्रयोग में आनेवाली सामग्री बारूद, छर्रा और मोबाईल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।