रांची : झारखंड के सबसे बड़े मानव तस्कर पन्ना लाल महतो की जमानत याचिका NIA कोर्ट ने खारिज कर दी है. पन्नालाल महतो पर झारखंड की लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर बड़े महानगरों में बेचने का आरोप है. बता दें कि पन्नालाल महतो की पत्नी सुनीता देवी भी मानव तस्करी के जघन्य अपराध में आरोपी है. पन्नालाल महतो और उसकी पत्नी पर 15 साल में 5000 से अधिक लड़कियों को बेचकर 80 करोड़ रुपये कमाने का आरोप लगाया गया है. तीन प्लेसमेंट कंपनियों के जरिए झारखंड की लड़कियों को देश के बड़े महानगरों में ले जाकर काम दिलाने के नाम पर बेचा जाता था. इसे लेकर 3 जुलाई 2019 को ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एनआईए ने केस को टेकओवर करते हुए 4 मार्च 2020 को प्राथमिकी दर्ज की थी. एनआईए ने सुनीता देवी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. दबाव के बीच सुनीता देवी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.