Patna : दानापुर से राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पर पटना पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। पटना SSP अवकाश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अपराधों में संलिप्त प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो रीतलाल यादव की गिरफ्तारी की जाएगी। यदि वे फरार रहते हैं, तो कोर्ट से वारंट प्राप्त कर नोटिस जारी किया जाएगा और संपत्ति की कुर्की की जाएगी। SSP अवकाश कुमार ने बताया कि बिल्डर द्वारा दिए गए आवेदन के साथ एक ऑडियो पेन ड्राइव भी मिली है, जिसमें रंगदारी और धमकी का उल्लेख है। ऑडियो की आवाज का मिलान फॉरेंसिक जांच से कराया जा रहा है। पुख्ता सबूत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आरोपित बाहुबली विधायक रीतलाल यादव फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। फिलहाल, मिले सभी सबूतों के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा भी इस मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि एक बिल्डर से रंगदारी की लिखित शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि हाल ही में राजद विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित कोथमा आवास सहित कुल 8 ठिकानों पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पटना पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां रीतलाल यादव के घर से लगभग 10 लाख रुपये नकद, लगभग 70 लाख रुपये के चेक, कई खाली चेक, जमीनी दस्तावेज और चार पेन ड्राइव बरामद हुए थे।
Also Read : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा
Also Read : बीहड़ जंगल-पहाड़ के साये में कदम-कदम पर मौत, पर नक्सलियों के सफाये के लिए अडिग हैं जांबाज
Also Read : केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार JMM कार्यालय पहुंचे हेमंत सोरेन… देखिये
Also Read : जस्टिस बी.आर. गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, विधि मंत्रालय को भेजी गई सिफारिश
Also Read : CM हेमंत को DC ने दिया एयर शो का निमंत्रण