JoharLive Team
रांची । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बहरागोड़ा से विधायक समीर कुमार मोहंती ने अपना जीत का श्रेय अपने क्षेत्र के सभी जनता को दिया है। साथ ही जनता के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया। मोहंती मंगलवार को मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता एक अहंकारी शासन का अंत करने में सहयोग दिया है। हम अपने क्षेत्र के जनता के विश्वास पर हर संभव प्रयास कर खरा उतरेंगे और अपने कार्य से उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करेंगे, जो प्राप्त है वहीं पर्याप्त है ऐसा मानना है। उन्होंने कहा कि पहले वाली पार्टी छोड़कर आने से हमें इस प्रकार का अनुभव हो रहा है। जिस तरह से अभिनंदन के भारत आने के बाद उसे हुआ होगा। अब हमारे क्षेत्र में रामराज्य स्थापित होगा। अपने फरारी मामले में मोहंती का कहना है कि हम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं।