Joahrlive Team
गिरिडीह। बगोदर प्रखंड के बगोदर पूर्वी पंचायत समिति के सदस्य सुनील कुमार स्वर्णकार को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। उनकी गिरफ्तारी उनके घर से की गई है। पंचायत समिति सदस्य बगोदर थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी थे और फरार चल रहे थे।
5 सितंबर 2020 को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसके बाद एक पक्ष ने बगोदर थाना गेट के पास विरोध में रोड जाम कर दिया था। पुलिस के अनुसार रोड जाम करने वालों में पंचायत समिति सदस्य सुनील स्वर्णकार शामिल थे और उन्होंने बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर का वे नामजद आरोपी थे।
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य सुनील स्वर्णकार रोड जाम करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, लॉकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठा करने आदि के दर्ज मामले को लेकर दर्ज मामले के नामजद आरोपी थे। पुलिस ने शुक्रवार को रात में बगोदरडीह स्थित आवास से गिरफ्तार कर शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है।