धनबाद: बाघमारा विधानसभा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो रविवार की देर रात अचानक बीमार पड़ गए. पेट में तेज दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें आननफानन में निचीतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सूत्रों के अनुसार विधायक ढुल्लू महतो को फिलहाल दुर्गापुर इलाज के लिए ले जाने की बात बताई जा रही है. पेट में बहुत अधिक दर्द होने की बात बताई जाती है.
सूत्रों की मानें तो विधायक ढुल्लू महतो कोलाटीस बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसका इलाज हैदराबाद से चल रहा है. मालूम हो कि धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने एक मामले में सरेंडर करने का भी आदेश है. उनके सरेंडर करने की चर्चा भी इलाके में जोरों पर थी. लेकिन अचानक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद क्षेत्र में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं.