जमशेदपुर: बाग़बेड़ा विकास समिति ने बाग़बेड़ा इलाके में मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर उपायुक्त को पत्र सौंपा. साथ ही जल्द सभी मांगो कों पूरा करने का आग्रह भी किया. इन्होंने कहा कि सम्पूर्ण बाग़बेड़ा क्षेत्र कचरों के अम्बार से भरते जा रहा है, जिस कारण एक योजना बनाकर इसके समुचित और नियमित सफाई की व्यवस्था की जानी चाहिए. साथ ही खरकई नदी के ऊपर बना पुल भी जर्जर हो चुका है. इसमसे रोजाना दस हजार लोगों का अवगमान होता है, जिससे अनहोनी की आशंका है. सड़को की स्थिति भी काफ़ी जर्जर हो गई है, जिसे अविलम्ब दुरुस्त किया जाना चाहिए. इलाके मे पंचायत भवन का निर्माण भी करवाने की मांग भी पत्र के माध्यम से उठाया है.
इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म “मिशन रानीगंज” में नज़र आएंगे धनबाद के संजय भारद्वाज