रांची : 2024 का विधानसभा चुनाव झारखंड राज्य की दशा और दिशा तय करेगा. भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अभी से लग जाएं. विगत 10 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि ने क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट लिया, लेकिन क्षेत्र की जनता विकास से कोसों दूर है. ये बातें भाजपा प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने वोट दिया, इसके बदले में उनको कुछ नहीं मिला. आधारभूत संरचना दूर की बात स्वास्थ्य व्यवस्था हो, शिक्षा हो या शुद्ध पेयजल की बात हो, क्षेत्र की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन होने के बावजूद भी इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता है. हमारे युवा पलायन कर दूसरे राज्यों में नौकरी करने जा रहे हैं. उचित जवाब देने का अब सही समय आ गया है. जनप्रतिनिधि जनता को 10 वर्षों का हिसाब दें. झारखंड की सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई थी. जनता के बीच किए गए एक भी वादे पूरे नहीं हुए हैं. इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक जगन्नाथ नायक, अशोक कुमार, तुम्बिल, डमरू दर बारिक, तपन बारिक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
2024 assembly elections Badkunwar Gagrai Bjp development education election promises health Infrastructure jharkhand Jharkhand Mukti Morcha political meeting public representatives pure drinking water workers youth migration आधारभूत संरचना कार्यकर्ता चुनावी वादे जनप्रतिनिधि झारखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा बड़कुंवर गागराई भाजपा युवा पलायन राजनीतिक बैठक विकास विधानसभा चुनाव शिक्षा शुद्ध पेयजल स्वास्थ्य