रांची : बड़गाईं अंचल जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर शनिवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सुनवाई हुई. मामले में दोनों पक्षों की ओर से लिखित जवाब दाखिल किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. अदालत 10 मई को सुरक्षात्मक आदेश सुनाएगी.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने 15 अप्रैल को अपने वकील के माध्यम से जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. गिरफ्तारी के 75 दिन बाद हेमंत सोरेन ने जमानत के लिए अर्जी दी है.
बताते चलें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. जबकि 3 फरवरी से उनकी पूछताछ शुरू हुई थी. इस दौरान उनसे जमीन की खरीद बिक्री से लेकर कई मामलों में पूछताछ हुई थी. प्रवर्तन निदेशालय की मानें तो उन्होंने कई बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब नहीं दिये हैं. मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. जिस पर कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है.
इसे भी पढ़ें: अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस जब्त