रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. लगभग 21 महीनों से जेल में बंद वीरेंद्र राम की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया है. यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अभय एस ओका की बेंच में हुई.
जानें ED ने क्यों किया था गिरफ्तार
वीरेंद्र राम को आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले साल 22 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से एक दिन पहले, 21 फरवरी को ED ने उनके करीब 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के गहने और देश के विभिन्न शहरों में करोड़ों रुपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए थे. इस मामले में ED ने आरोप लगाया था कि वीरेंद्र राम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की. अब सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद वीरेंद्र राम को जेल से रिहा किया जाएगा.
Also Read: रांची के मोरहाबादी में देर रात दिल दहलाने वाला हादसा, कार सवार चार लोगों की हालत गंभीर