रांची: भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश और तेज हवा चलने की वजह से यूनिवर्सिटी गेट के सामने समेत राजधानी के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. इससे आवागमन बाधित हुआ. इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. वहीं हवाई यातायात पर भी इसका असर पड़ा है.
रांची के बरियातू रोड स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के पास बीच सड़क पर ही एक बड़ा पेड़ गिर गया है. इसकी वजह से सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है. कई स्कूलों की बसे आवाजाही बंद होने से जाम में फंसी हुई है. वहीं रांची यूनिवर्सिटी गेट के पास भी एक पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है. रांची के मोराबादी मैदान में भी कई पेड़ तेज हवा के चलते गिर गए हैं.
विमान सेवा पर असरः खराब मौसम का विमान सेवा पर भी असर पड़ा है. कोलकाता से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द कर दी गई है. इसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई. जिसके कारण उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन से नाराजगी भी जताई.