रांचीः  6 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद बच्चू यादव की कोर्ट में पेश किया जाएगा. अब तक की पूछताछ में क्या निकला, क्या बच्चू की रिमांड के लिए ईडी फिर से आग्रह करेगी. ये तो कोर्ट में पेशी के बाद ही सामने आएगा.

इससे पहले CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को ईडी ने पिछले गुरुवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसमें ईडी की स्पेशल कोर्ट ने बच्चू यादव को 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया. 11अगस्त गुरुवार को बच्चू यादव की रिमांड अवधि खत्म हो रही है.

ईडी ने साहिबगंज के माइंस कारोबारी और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद बच्चू यादव को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद बच्चू यादव को रांची के कोतवाली थाना में स्थित हाजत में रखा गया है.

शुक्रवार को बच्चू यादव को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 6 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया. ईडी ने छापेमारी के बाद बच्चू से पूछताछ भी की थी, लेकिन वह बाद में ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो रहा था. गुरुवार को भी ईडी ने बच्चू यादव, दाहू यादव और संजय दीवान को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों में केवल बच्चू यादव ही ईडी कार्यालय पहुंचा था.

ईडी ने पंकज मिश्रा के दाहिना हाथ माने जाने वाले दाहू यादव के ठिकानों पर भी 8 जुलाई को छापेमारी की थी. साहिबगंज का हिस्ट्रीशीटर रहा दाहू यादव 12 जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय भी आया था. लेकिन बाद में अपनी मां की बीमारी की बहाना बना, उसने ईडी को जानकारी भेजी थी कि वह फिलहाल एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हो सकता, लेकिन बाद में ईडी ने दाहू की तलाश में साहिबगंज में छापेमारी की, तब भी उसका सुराग नहीं मिला. बीते दिनों साहिबगंज जाकर ईडी टीम ने दाहू यादव, उसके भाई सुनील यादव समेत अन्य लोगों को नोटिस भेजा था. लेकिन दबिश के बाद भी ईडी के समक्ष वह उपस्थित नहीं हुआ था.

Share.
Exit mobile version