बोकारो: जिला के चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी पंचायत के फुलसोडीह गांव में मांझी हाउस का शिलान्यास झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान युवतियों व महिलाओं ने माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया. लोगों को संबोधित करते हुए बेबी देवी ने कहा कि अब आदिवासी समाज यहां शादी समारोह, महिला समूह की बैठक समेत अन्य सभी तरह के कार्यक्रम कर सकते है. मांझी हाउस बनने से लोगों काफी सहूलियत मिलेगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो ने इस क्षेत्र के विकास के लिए एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधन के लिए दिन रात लगे रहते थे. अब वो हमलोगों के बीच नहीं रहे लेकिन उनके अधूरे कार्य को अब हमलोगों को मिलकर पूरा करना है. इसलिए आप सब का सहयोग होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी लोगो ने जिस तरह से पूर्व मंत्री को अपना प्यार देते आए है, उसी तरह हमलोगों को भी दे ताकि सभी समस्याओं को हल कर सके.
ये भी पढ़ें: सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड हर चुनौती से निपटने को तैयार