सीएम हेमंत सहित कई मंत्री व नेता हुए शामिल
रांची : दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी आज यानी सोमवार को मंत्री पद की शपथ ले ली है। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई। बताया जाता है कि शपथ ग्रहण के दौरान बेबी देवी सही तरीके के शपथ पत्र नहीं पढ़ पाई वो बार-बार अटक जा रही थी। काफी देर बाद वो दोबारा से शपथ ली।
शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हफीजुल हसन अंसारी, जोबा मांझी, विनोद पांडे, बंधु तिर्की, शिल्पी नेहा तिर्की सहित कई नेता शामिल हुए। इस दौरान नेताओं ने बेबी देवी को शुभकामनाएं दी।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री बनाने का फैसला शनिवार को लिया। जिसके बाद आज राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।