रांची : राजनीतिक उठापटक के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम हेमंत पर हमला बोला और कहा कि हेमंत सोरेन को पता है कि भ्रष्टाचार के मामले में उनका बचना नामुमकिन है. वे जानबूझकर राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न करना चाहते हैं. कहा कि जैसे किसी चोर को उसकी चोरी का पता होता है. इसलिए हेमंत जी इस तरह का षडयंत्र कर रहे है. वे राज्य में असंवैधानिक संकट पैदा करना चाहते है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से सरफराज अहमद को इस्तीफा दिलवाने का फैसला परिवारवाद की मानसिकता से ग्रसित है. वह आनन-फानन में अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते है.
बता दें कि गांडेय विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हर जगह यहीं चर्चा है कि उस सीट से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ेंगी. मुख्यमंत्री ने झारखंड में आनेवाले एक वर्ष के लिए नयी सरकार के गठन का प्लॉट तैयार कर लिया है. ईडी की कार्रवाई में घिरी हेमंत सरकार अब नेतृत्व बदलकर सरकार चलाने की रणनीति पर काम कर रही है. ईडी से मिले सातवें समन के बाद भी सीएम ईडी ऑफिस नहीं गए.
इसे भी पढ़ें: शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे CM हेमंत सोरेन, मौजूदा राजनीतिक हालात पर मंथन, सियासी हलचल तेज