रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (एनएच-75, खंड-4) का बचा काम जल्द पूरा कराने की अपील की है। साथ ही कहा है कि बचे काम को जल्दी पूरा करने से बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जाने-आने में लोगों को सहूलियत होगी।
बाबूलाल के मुताबिक एनएच-75 के रेहला-गढ़वा बाई पास रोड के शेष भाग 1.7 किमी का कार्य भूमि की अनुपलब्धता के कारण पूरा नहीं हो सका है। इस संबंध में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य राजेंद्र तिवारी ने भी इस मसले को उठाया है। मरांडी का कहना है कि एनएच-75 के निर्माण का कार्य वर्ष 2019 में एकरारनामा हुआ था। लगभग 90 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। शेष 1.7 किमी के निर्माण कार्य गैर मजरूआ जमीन पर अनाधिकृत रूप से बने कब्रिस्तान के चलते इस परियोजना का कार्य पूरा होने में बाधा आ रही है। इसका समाधान अत्यंत जरूरी है।
इस संबंध में गढ़वा अंचल द्वारा बताया जा चुका है कि कब्रिस्तान अवैध रूप से गैर मजरूआ जमीन पर है। सीओ, गढवा द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने का आदेश भी 6 मार्च, 2019 को दिया गया था।डीसीस गढ़वा के स्तर से भी 21 दिसंबर, 2022 को अतिक्रमण हटाने को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया था लेकिन अतिक्रमण अब तक नहीं हटाए जाने से इस एनएच पथ का कार्य पूरा नहीं हो सका है।
बाबूलाल ने यह भी कहा है कि इस सड़क के निर्माण का विरोध करने वालों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। 11 दिसंबर, 2020 को जब कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया तो याचिकाकर्ता किसी भी सबूत या दस्तावेज को दिखाने में विफल रहे।