रांची: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो, कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि झामुमो अब केवल ‘पति-पत्नी’ की पार्टी बनकर रह गई है और हेमंत सोरेन की सरकार केवल कमाई के लिए कार्यरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए और बेरोजगारी भत्ते के नाम पर 17 युवाओं की मौतें हुई हैं. बाबूलाल ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को समाप्त करने पर विचार कर रही है. उन्होंने राहुल गांधी की विदेश में की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को न तो देश से प्रेम है और न ही संविधान की रक्षा की चिंता है.

बीजेपी के प्रति बढ़ रहा जनसमर्थन

इस बीच, भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने भाजपा के प्रति बढ़ते जन समर्थन की चर्चा की और नवनीत हेंब्रम जैसे लोगों के राजनीति में आने को राज्य के लिए शुभ संकेत बताया. उन्होंने भाजपा के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने पर जोर दिया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने पार्टी के झारखंड में विकास कार्यों को पूरा करने की बात कही. कार्यक्रम में पूर्व विधायक जेपी वर्मा और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम भाजपा में शामिल हुए और पार्टी की नीतियों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. झामुमो से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में दिनेश वर्मा, अमित पांडे, वीरेंद्र मंडल, अरुण राणा और कई अन्य शामिल हैं.

Share.
Exit mobile version