रांची : बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में मतदान किया. इससे पूर्व उन्होंने अपनी मां के चरण छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजा-अर्चना कर ईश्वर से राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसके बाद उन्होंने कोदाईबांक स्थित अपने बूथ पर जाकर मतदान किया.
बोले-रोटी, बेटी व माटी की रक्षा के संकल्प के साथ करें मतदान
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स तस्वीर साझा करते हुए कहा ”लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में रोटी, बेटी, माटी के अस्मिता की रक्षा के संकल्प साथ आज कोदाईबांक स्थित बूथ पर मतदान किया.” वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में सुशासन का कमल खिलने वाला है. पूरे प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड लहर है.
https://x.com/yourBabulal/status/1859076419067707855